पिथौरागढ़…ब्रेकिंग: हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ नशे में धुत्त जेसीबी चालक ने की गाली गलौच, हवलदार के मुंह पर मारा मुक्का, गिरफ्तार
पिथौरागढ़। जेसीबी द्वारा खड़ी गाड़ी पर टक्कर मारने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम से नशे में धुत्त जेसीबी चालक भिड़ गया। उसने न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच की बल्कि हेड कांस्टेबल के मुंह पर मुक्का भी जड़ दिया। धोबीघाट स्टेडियम के नजदीक हुई इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर कार चालक की तहरीर पर उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग साढ़े 11 बजे रतवाली गांव में खराब होने के बाद खड़ी की गई कार UK05B3747 को नाकेट की ओर से आ रही जेसीबी UK05 2077 ने टक्कर मार दी। इससे कार को काफी नुकसान हुआ। कार स्वामी हरीश चंद्र पाटनी जब मौके पर आया तो आसपास के लोगों ने उसे बताया कि जेसीबी को धोबीघाट निवासी उमेद सिंह चला रहा था।
इस पर हरीश ने उमेद से संपर्क करके गाड़ी को ठीक कराने के लिए कहा तो उमेद ने उसे धोबीघाट पर बुलाया। जब हरीश धोबी घाट स्टेडियम के पास पहुंचा तो उमेद ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। हरीश ने परेशाान होकर 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी और कोतवाली से हवलदार बसंत कुमार,सिपाही हेमंत पटवाल व होमगार्ड विनोद कापड़ी धोबीघाट पहुंच कर मामले की जानकारी लेने लगे।
हवलदार बसंत कुमार के अनुसार उमेद से उस वक्त शराब के नशे में लग रहा था। जब उससे पूछताछ की गई तो उमेद पुलिस के साथ भी गाली गलौच करने लगा।पुलिस नेउसे समझाने का प्रयास किया तो वह सड़क पर फिसल गया। इसके बाद उठ कर उसने हवलदार बसंत कुमार के मंंह पर मुक्का दे मारा।
वह पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी भी दे रहा था। जैसे तैसे पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। शाम लगभग छह बजे उसे तमाम कार्रवाईयों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हवलदार बसंत कुमार की तहरीर पर पर उमेर के खिलाफ पुलिस पर हमला व सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर हरीश की शिकायत पर भी उसके खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया है।