पिथौरागढ़…हादसा : धारचूला में जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

पिथौरागढ़। तवाघाट-लिपुलेख एनएच में जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जीप संख्या यूके05टीए 2681 से पांच लोग मांगती से पांगला को जा रहे थे।

ग्रीफ कैंप के समीप चालक मंगल राम जीप से नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 50 मीटर दूर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सेना, एसएसबी,बीआरओ और पुलिस ने संयुक्त तौर पर रेस्क्यू अभियान चलाया।

टीम को घटनास्थल पर नेपाल निवासी रुकुम सिंह बुढाथोकी (28) पुत्र उत्तम सिंह बुढाथोकी मृत अवस्था में मिला। पस्ती के राम सिंह (33) पुत्र प्रेम सिंह, जिप्ति निवासी उमेद सिंह (25) पुत्र मदन सिंह व मांगती के प्रकाश दत्त (22) पुत्र गंगा दत्त घायल अवस्था में मिले। चालक मंगल बिल्कुल सुरक्षित था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

रेस्क्यू टीम ने घायल सभी को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल राम सिंह और प्रकाश दत्त को हायर सेंटर रेफर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

नायब तहसीलदार डीके लोहनी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है। कल मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पंचनामा के बाद पीएम किया जाएगा। इधर मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के एक पुत्र और 3 नाबालिग बेटियां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *