सोलन ब्रेकिंग : जाबल गांव से चुराए गए गहने खरीदने वाला घुमारवीं का ज्वैलर भी गिरफ्तार,चोरी गए सारे गहने बरामद

सोलन। अर्की के जाबल गांव के बंद मकान से ढज्ञई लाख के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने पांचों चोरों के बाद अब उस स्वर्णकार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है,जिसकी दुकान में चोरों ने चुराए गए गहने बेचे थे। पुलिस ने चोरी गए सारे गहने भी बरामद कर लिये हैं। इस स्पर्णकार की बिलासपुर जिले के घुमारवीं में दुकान है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घुमारवीं निवासी स्वर्णकार विशाल कुमार के रिकार्ड की जांच की जांच रही है। उन्होंने बताया कि उसके हवाले से चोरी गए सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं। विदित रहे कि पुलिस ने जुलाई महीने में अर्की के बथालग क्षेत्र के जाबल गांव में एक बंद पड़े मकान से ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी के मामले में जेल में बंद पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से चार एक ही गांव के हैं। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। अब पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी तो पता चला कि इससे पहले उन्होंने छोटा शिमला थाना क्षेत्र में एक घर से आठ लाख के गहने पार किए थे। इसके अलावा उन पर बिलासपुर जिले में भी मारपीट और चोरी के मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक 19 से 27 आयु वर्ग के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन बाजार आज बंद, हिंदु संगठनों ने निकाली रोष रैली


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अर्की थाना क्षेत्र के बथालग निवासी रोशन लाल ने इसी वर्ष 19 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह व उनकी पत्नी शिमला में नौकरी करते है तथा छुटटी वाले दिन ही घर आते हैं । 16 जुलाई को वे अपपनी पत्नी सहित अपने गाँव जाबल आये थे। 18 जुलाई को दोनों वापस शिमला लौट गए थे। 19 जुलाई को दोपहरबाद 3 बजे उनके भाई ने फोन पर सूचित किया कि इनके कमरे का दरवाजा खुला है व सामान बिखरा पड़ा है। जिस पर यह अपनी पत्नी सहित अपने घर पहुंचे तथा सामान चैक किया तो कमरे से सोने की चार अंगूठी, तीन चाक, एक छोटा मंगल सूत्र, काटे, बालियां, टॉप्स व चांदी के चार कड़े, एक जोड़ी पायल व मंगल सूत्र गायब पाए। कमरे का ताला टूटा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: अवैध निर्माण मामले पर सुन्नी में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन आज

चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि रोशन लाल के घर चोरी करने वाले पांखचों चोर शिमला के जिला कारागार में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार करके पहुंचाए गए हैं। इस पर पुलिस उन्हें जेस से स्थानांतरित करके अर्की ले आई। गिरफ्तार किए गए युवकों में चार बिलासुपर के संधोली गांव के रहने वाले हैं। इनमें 24 वर्षीय अजय कुमार,19 वर्षीय अक्षय कुमार, 22 वर्षीय हैप्पी, और 19 वर्षीय पम्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्रेकिंग: मामूली विवाद पर मजदूर की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 28 केस

जबकि पांचवा आरोपी बिलासपुर के रोड़ा सैक्टर, गर्वनमैट गर्ल्स स्कूल के नजदीक स्थित बंगाला कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अनूप उर्फ अन्नू है।सभी आरोपियों को पुलिस ने कल न्यायालय में पेश करके 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल की। एसपी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि उक्त सभी आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों ने संलिप्त रहे है। उनके खिलाफ छोटा शिमला थाना में चोरी का एक मामला दर्ज है। जिनमें 8 लाख रुपये के गहने चोरी किये थे।गिरफतार आरोपियों के विरुद्ध जिला बिलासपुर में अलग अलग थानों में चोरी व लड़ाई झगड़ों के कई मामले पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *