शिमला… #आह: एक अध्यापक के सहारे चल रहा झंडी स्कूल

शिमला। शिक्षकों की कमी के चलते मशोबरा ब्लाॅक की राजकीय प्राथमिक पाठशाला झंडी में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस पाठशाला में महज एक अध्यापक के सहारे पांच कक्षाएं चल रही है। करीब दो वर्ष पहले इस स्कूल से एक अध्यापक का तबादला हो गया था उसके उपरांत विभाग ने इस स्कूल की आजतक कोई सुध नहीं ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक अध्यापक एक समय में एक ही कक्षा को पढ़ा सकते हैं। जिस कारण अन्य चार कक्षाएं प्रभावित होती हैं और बच्चे शोर मचाकर दिन व्यतीत करते हैं जिससे बच्चों का भविष्य धूमिल हो रहा है।
सतलाई पंचायत के निवासी राजेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा सहित अनेक बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने बताया कि बीते वर्ष से स्कूल में बच्चों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है। बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर जाते हैं परंतु पानी न होने से बच्चों को शौचालय इत्यादि के लिए खुले में जाना पड़ता है। इनका कहना है कि कोरोना संकट के चलते बीते करीब दो वर्षों से शिक्षण संस्थान बंद पड़े थे जिसके चलते स्कूल की सारी समस्याएं गौण हो गई थी। स्कूल खुलने के उपरांत बच्चे अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। एसएमसी प्रधान पुना नदं का कहना है कि शिक्षकों की कमी बारे अनेकों बार सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं परंतु आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला भाग चंद चैहान ने बताया कि अदालत के स्टे चलते जेबीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार जेई जल शक्ति विभाग कोटी राजकुमार शर्मा का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान पानी की पाइपें टूट गई थी जिस कारण स्कूल में जलापूर्ति अवरूद्ध है। विभाग द्वारा नई पाइपों लगाकर इस समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *