बिलासपुर न्यूज : खामियों का पर्याय बने एम्स अस्पताल की ओर ध्यान दें जेपी नड्डा: गौरव शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर में अभी तक भी काफी खामियां है, जिसको दूर करने के लिए न तो एम्स प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा। यह बात सोमवार को स्थानीय परिधि गृह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बामटा वार्ड से जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस नेता गौरव शर्मा ने कही।

गौरव शर्मा ने कहा कि बिलासपुर एम्स के पास में अधिकतर निजी लैब है और इन लैब में मरीजों से टैस्ट के अधिक पैसे वसूले जाते हैं। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतें होती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर की कैंटीन में न तो लंच मिलता है और न ही डिनर। अन्य जो भी सामान कैंटीन में मिलता है उसका भी मार्किट के मुताबिक अधिक शुल्क है।

उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी की बात है कि एम्स के मुताबिक बिलासपुर अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी अधिक होती है। जबकि बिलासपुर अस्पताल में एक गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक है और एम्स में सात। गौरव शर्मा ने कहा कि बहुत हैरानी की बात है कि एम्स में डिलीवरी के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने हैरानी जताई है कि एम्स को क्या फायदा की जब यहां पर मरीजों को निःशुल्क ईलाज और अन्य सुविधा समय पर न मिलती हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स में अल्टासाउंड करने के लिए 6 महीनों तक की डेटस दी जा रही है। जिसके चलते मरीजांें को बाहर निजी लैब में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मांग उठाई है कि इस विषय पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

यह विषय बहुत छोटे हैं, परंतु गंभीर है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स बनकर तो तैयार हो गया है परंतु अभी तक भी एम्स की सुविधाएं बहुत कम हैं। जिसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि एम्स में अगर कोई बड़ी बीमारी से ग्रस्त मरीज आ रहा है तो एम्स प्रशासन द्वारा उन्हें शिमला आईजीएमसी और चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया जा रहा है।

गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से बिलासपुर एम्स बन पाया है, ऐसे में प्रदेश की जनता हो यहां पर मूलभूत सुविधाएं भी समय पर उपलब्ध करवाई जाएं। ताकि प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी विक्की भट्टा, अजय व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *