भीमताल न्यूज : कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख मेहता पहुंचे ब​बियाड, लिया आपदा नुकसान का जायजा

भीमताल। कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख धारी कृपाल सिंह मेहता ने बबियाड के तोक बिरसिंग्या गांव पहुंचकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना और आपदा में हुए नुकसान का जायजा लिया। इसबार दैवीय आपदा से क्षेत्र में काफी फसल का नुकसान हो चुका है। जिसे तुरन्त राजस्व विभाग को अवगत करा दिया गया है। जिससे ग्रामीणों की फसल का हुए नुकसान की भरपाई का लाभ तुरन्त क्षेत्र की जनता मिलेगा और क्षेत्र की जनार्दन की समस्या को सुना और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से तैयार किये जा रहे ईष्ट देवता मंदिर मे टीनशेड निर्माण कार्य का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो…


उन्होंने बताया कि इस तोक में सड़क व आंगनवाड़ी का ना होना मुख्य समस्या बनी हुई है । सड़क हेतु प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है, कुछ ही दिनों में जमीन लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर हो जाएगी। उसके बाद द्वितीय चरण की स्वीकृति मिलेगी उसके बाद सङक कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने मिनी आंगनबाड़ी के लिए भी जल्द से जल्द जिलाधिकारी से मुलाकात करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *