हल्द्वानी ब्रेकिंग : सीएम धामी के पहुंचने से ठीक पहले साहू कार्यकर्ताओं सहित कार्यालय में नजरबंद
हल्द्वानी। हल्द्वानी सीएम पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से ठीक पहले राजपुरा में सीवर लाईन के निर्माण करने, स्वास्थ सेवाओं को ठीक करने, अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण और युवाओं को रोजगार देने समेत तमाम मांगों को लेकर युवा नेता हेमन्त साहू साथियों के साथ मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध की तैयारी कर रहे कांग्रेसी नेता हेमंत साहू व उनके साथियों को पुलिस ने उनके कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया है।
उनके कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राजेन्द्र नगर गुरुद्वारा के पास साहू समर्थकों व पुलिस के बीच सीएम के हल्द्वानी आगमन से पूर्व जोर आजमाइश हुई।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में कालो गुब्बारे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी वापस जाओ जैसे नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस की कांग्रेसी नेता हेमन्त साहू के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई और अंतत: पुलिस ने उन्हें उनके कार्यालय में ही साथियों सहित नजरबंद कर दिया।
कांग्रेस के युवा नेता हेमन्त साहू व प्रीती आर्या ने कहा कि वर्षों से राजपुरा में सीवर लाईन के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन शासन द्वारा लगातार हीलाहवाली की जा रही है।
जल्द निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ तो आर पार की लड़ाई होगी। साहू ने कहा सरकार महंगाई समेत युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
नजर बंद किये जाने वालों में सामाजिक कार्यकर्ती प्रीती आर्या, सहिल राज, सचिन राठौर, मयंक गोस्वामी, कमलेश आर्या व युवराज सिंह आदि शामिल हैं।