ब्रेकिंग… नई दिल्ली : पीएम सुरक्षा में चूक मामले की जांच कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, कहा— मोदी और सिख में से किसी एक को चुनो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयर पर्सन और पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें यह धमकी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन की तरफ से दी गई है।

नैनीताल… ब्रेकिंग : सरिता आर्या ने दून में थामा कमल, तिलमिलाई कांग्रेस ने छह साल के लिए निकाला

इस संगठन ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप भी जारी किए हैं। हालांकि हम इस क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। कथित धमकी में कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। इस ऑडियो क्लिप में यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। संगठन ने अपनी धमकी में आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे। इतना ही नहीं इस क्लिप में यह भी कहा गया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी लिस्ट बना रहे हैं और सबका हिसाब होगा। ऑडियो क्लिप में आगे कहा गया है कि पहले हमने अधिवक्ताओं को चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

लापता व्यापारी का मर्डर: आरोपी ने हत्या का दिखाया वीडियो, मृतक के पत्नी को दी धमकी, कहा- केस किया तो यही हाल होगा

मुद्दा पीएम मोदी और सिखों के बीच था, लेकिन आपने(इंदु मल्होत्रा) एसएफजे के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं और खुद को एक खतरनाक स्थिति में डाल दिया है। अब हम मुस्लिम विरोधी और सिख विरोधी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं को जवाबदेह ठहराएंगे। बता दें कि पहले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कई वकीलों को इस मामले में धमकी भरे कॉल आए थे।
इससे पहले 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने दावा किया था कि उन्हें धमकी वाले रिकॉर्डेड संदेश के साथ अंतरराष्ट्रीय कॉल आया है।

देहरादून…राजनीति : जब फूट फूट कर रोए हरक, बोले— मुझे निकालने से पहले पूछा तक नहीं

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

इसमें उनसे मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को सुप्रीम कोर्ट में नहीं उठाने और मामले की सुनवाई में मदद नहीं करने की धमकी दी गई थी। दावा किया जा रहा है कि यह कॉल सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की ओर से आया है। इस संदेश में पिछले बुधवार को पंजाब में मोदी का काफिला रोकने की जिम्मेदारी भी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *