हमला…#काबुल : अफगानिस्तान में बम धमाका में 16 लोग मारे गए, 40 घायल
काबुल। अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां आतंकी हमले तेजी से बढ़ रहे हैं।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने शुक्रवार को कंधार में एक मस्जिद में बम धमाका किया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया। यह घटना जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान हुई।
तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने कहा कि अधिकारी इस हमले का विवरण एकत्र कर रहे हैं।
यह हमला इस्लामिक स्टेट द्वारा उत्तरी शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती बम हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI