काफलीखान न्यूज : चार महीने से विद्यालय भवन पर गिरा पेड़ न हटा, अब स्कूल खुलेंगे तो कैसे होगी क्षतिग्रस्त भवन में पढ़ाई

काफलीखान । अल्मोड़ा जिले की भनोली तहसील के अंतर्गत राजकीय उच्चतर विद्यालय हाई स्कूल चेलछीना के भवन में लगभग 4 माह पूर्व एक विशालकाय चीड़ का वृक्ष गिरने से विद्यालय भवन ध्वस्त हो गया था । लेकिन 4 माह गुजर जाने के बाद भी इस भवन से चीड़ का पेड़ नहीं हटाया गया है। अब कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं तो इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कहां बैठेंगे यह सवाल बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को परेशान किए हुए है।


गनीमत यह रही कि जब यह विशाल का चीड़ का पेड़ गिरा उस समय विद्यालय कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद चल रहा था। अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। उस वक्त पेड़ ने मात्र विद्यालय भवन को ही अपनी चपेट में लेकर भवन को ध्वस्त कर दिया । तभी विद्यालय के कार्यवाहक हेड मास्टर बसंत भट्ट द्वारा वन विभाग तहसील व जिला प्रशासन शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया गया था। लेकिन अभी तक न तो विद्यालय भवन पर गिरे पेड़ को ही हटाया जा सका है और न ही भवन निर्माण हेतु किसी प्रकार की धनराशि उपलब्ध हो पाई है । अब जब स्कूल दोबारा से खुलने शुरू हो गए हैं इस विद्यालय के बच्चे टूटे हुए भवन में कैसे पड़ेंगे। यह आत अधिकारी शायद समझ नहीं रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *