किसान आंदोलन…#कालाढूंगी : video/अपने ही विधानसभा क्षेत्र में मंत्री भगत का पड़ गया विरोधियों से पाला, किसान यूनियन के लोगों ने चूनाखान के पास रोका काफिला, दिखाए काले झंडे
कालाढूंगी। उत्तराखंड की पुष्कर धामी कैबिनेट में सबसे ज्यादा कद्दावर मंत्री माने जाने वाले मंत्री और कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत को अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया। उनका विरोध करने वाले किसान यूनियन के सदस्य थे। उन्होंने हाथों में काले झंडों के अलावा किसान यूनियन के झंडे भी ले रखे थे। तकरीबन 15 मिनट तक मंत्री के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोके रखा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मंत्री के काफिले को भीड़ से आगे निकाला।
मिल रही जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा के चुनाखान में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को एक सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होना था। भगत कार्यक्रम में शामिल भी हुए। लेकिन जब वे वापस लौट रहे थे तो कार्यक्रम स्थल से लगभग 100 मीटर आगे किसान यूनियन के कार्यकर्ता अचानक काले व यूनियन के झंडे लेकर उनके काफिले के सामने आ गए। किसानों ने भगत की गाड़ी को हर ओर से घेर लिया और वे काले कानून वापस लो, मंत्री भगत वापस जाओं आदि नारे लगा रहे थे।
इस बीच मंत्री की फ्लीट की अगुवाई कर रही पुलिस की जिप्सी से पुलिस कर्मी नीचे उतरे और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच से मंत्री की कार को आगे निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार के आगे खड़े होकर लगीाग 15 मिनट तक कार को रोके रखा। इस बीच पुलिसकर्मियों को मंत्री की कार को आगे निकालने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ गई।
इस बीच मंत्री कार से नीचे नहीं उतरे और न ही उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से कोई बात की।
किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी कानून को वापस करना चाहिए। जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं किए जाते हैं। तब तक हर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का विरोध करते रहेंगे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI