सितारगंज… #कलंक कथा: जल्द अमीर बनने की चाह ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, 4 महिलाओं समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
शहर के बहुचर्चित झुनझुन होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे के पीछे कम समय में अधिक पैसा कमाने की इंसानी फितरत का कड़वा सच एक बार फिर सामने आया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में तीन युगल समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी से जुड़ने के बाद मामले से जुड़ी कई जानकारियां परत-दर -परत खुल रही हैं। सभी पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य तथा कोतवाली के उपनिरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर के मीना बाजार मोड़ स्थित होटल झुनझुन में छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से तीन युगल समेत 8 लोगों को दबोच लिया गया। इनमें होटल स्वामी सितारगंज वार्ड न0-9 निवासी कृष्ण कुमार पोद्दार पुत्र लक्ष्मी नारायण, थाना पुल भट्टा के फिरोजपुर अलीनगर निवासी फैजल खान, नानकमत्ता थाना क्षेत्र के बरकीडांडी गांव निवासी अंकित राणा व नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ही गढ़ीपट्टी गांव निवासी पंकज राणा शामिल है।

इस मामले में होटल स्वामी सहित चार आरोपियों को नामजद करते हुए कुल 8 लोगों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4 व 5/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए होटल स्वामी के मुताबिक कम समय में अधिक रुपया कमाने के लालच में उसने युवक-युवतियों को होटल में कमरे देने शुरू किए।

होटल में एक निश्चित समय अवधि बिताने के लिए ग्राहकों से 500 से हजार रुपए तक लिए जाते थे। साथ ही ग्राहकों को बगैर आधार कार्ड एवं पहचान के वैध प्रमाण पत्रों के ही होटल में प्रवेश दे दिया जाता था। छापेमारी के दौरान टीम को होटल में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

यूनिट की प्रभारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान होटल से 8 मोबाइल, 17 आधार कार्ड के साथ ही 17720 रुपए की नकदी व काफी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक गंगाराम, आरक्षी रमेश चंद्र, चंद्रप्रकाश ,ललित बिष्ट ,रेखा टम्टा, जगदीश लोहनी, फरहत खान भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *