सोलन न्यूज : मनोहर हत्याकांड पर आवाज़ उठाने वाले कमल गौतम को सरकार ने किया सेवानिवृत,हिंदू जागरण मंच ने की सरकार के एक्शन की निंदा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। चम्बा में मनोहर हत्याकांड पर आवाज़ उठाने वाले कमल गौतम जिन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को प्रदेश और देश स्तर पर उठाया जिसके चलते हिमाचल सरकार द्वारा उनको निलंबित कर दिया गया था। यह जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश के प्रांत महामंत्री प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि अब सरकार ने उन्हें जबरन सेवा निवृत कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों हिंदू युवाओं के रोल मॉडल हिंदुत्व के लिए समर्पित होकर संगठन में काम करते हुए जिन्होंने प्रदेश स्तर पर अनेक अभियान हिंदू जागरण की दृष्टि से लिए सैंकड़ों लव जिहाद की शिकार लडकियों को सुरक्षित जेहादियों के चंगुल से वापिस लाया उनको नौकरी से निकालने की हिंदू जागरण मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है।
प्रदेश में जिहादी घटनाओं का विरोध करना कमल गौतम को अपनी नौकरी का बलिदान देकर चुकाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती से अपने पूर्व महामंत्री कमल गौतम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।और आगामी जो भी कदम कमल गौतम के द्वारा इस दिशा में बढ़ाया जायेगा हिंदू जागरण मंच उसका पूरा समर्थन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *