बागेश्वर न्यूज : कांडा पुलिस ने दो बुजुर्ग महिलाओं को फल, जूस, मास्क व सेनिटाइजर बांटे
बागेश्वर। कांडा थाने की पुलिस ने ग्राम लेकसुना में covid 19 के दृष्टिगत जारी आदेश निर्देशों का पालन कराते हुए एक वृद्ध व असहाय 82 वर्षीय महिला देवकी देवी कि घर जाकर उनका हाल जाना और उन्हें फल, सैनेटाइजर व अन्य सामान उपलब्ध कराया। देवकी देवी अपने घर में अकेली ही रहती है। इसके अलावा थर्प गांव निवासी 82 वर्षीय पार्वती देवी भी पुलिस की टीम को सड़क पर चलते हुए मिली। दोनों थानाध्यक्ष द्वारा फल, जूस, मास्क, सेनिटाइजर प्रदान किये गये।
covid 19 के दृष्टिगत वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधि समस्या होने पर मेडिसन की जरूरत पड़ने पर हेल्प लाईन नंबर 104 एवं स्वम का मोबाइल नम्बर 9412097819, 9411112983अवगत कराने हेतु दिया गया तथा मोबाईल गस्त के दौरान पुलिस ने लाउड हेलर से जनता को कोरोना के सम्बन्ध मे लगातार जागरूक किया जा रहा है !