मंडी न्यूज: कंगना बोलीं- मोदी सामान्य पुरुष नहीं, श्रीनेत की टिप्पणी की याद भी दिलाई,लेकिन एजेंसी के एक्स पर लोग ले रहे कंगना के मजे
मंडी। भाजपा की मंडी लोकसभा सीट की प्रत्याशी कंगना रणौत आज द्रंग क्षेत्र के शिवाबदार में थीं। यहां उन्होंने जोशीला भाषण तो दिय ही कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ कर दिन के भोजन का आनंद भी लिया। उन्होंने यहां भी कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी का सहारा लेते हुए महिलाओं को अपने नारी होने का महत्व बताते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। लेकिन कंगना का यह भाषण सोशल मीडिया के एक्स यूजर्स को लगता है कतई पसंद नहीं आया। उन्होंने न्यूज एजेंसी के एक्स हैंडल पर खबर पर टिप्पणियां करके खूब मजे लिए।
कंगना कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत से एक कदम आगे बढ़ते हुए बोलीं कि ”एक महिला को टिकट मिला तो उन्होंने महिलाओं के बारे में ही अभद्र टिप्पिणयां करनी शुरू कर दीं। उन्होंने पूछा की मंडी की लडकियों के लिए कितनी गंदी गंदी बात बोलीं। उन्होंने मातृ शक्ति के लिए पूछा कि मंडी बेटियों के क्या भाव चल रहे हैं।”
उन्होंने कहा ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्य पुरुष नहीं है। उन्होंने जब मुझे मंडी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के लिए मुझे चुना तो यह मेरे लिए और मंडी की जनता के लिए सौभाग्य की बात है।
उनकी इस सभा को समाचार एजेंसी ने वीडियो अपडेट के साथ कवर किया। उनके वीडियो को देखकर एजेंसी के एक्स हैंडल पर ही लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। खुरपेंच नामक यूजर ने लिखा …लेकिन हमें आपसे भी कोई उम्मीद नहीं है…।
आईएम जोकिंग नामक एक्स हैंडलर ने लिखा..इसको कोई फिल्म दो यार…। पूह नामक एक्स यूजर ने लिखा है कि …उनका लगातार मैं, मुझे और मेरा और ब्लेक एंड व्हाइट में पीड़ित की भूमिका निभाना काम नहीं आया और यह यहां भी काम नहीं करेगा! उन्हें एक बार भी इस बारे में बोलते हुए नहीं सुना गया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्या करेंगी या उनकी पार्टी ने अतीत में इसके लिए क्या किया है!
प्रेमानंद जॉन्स नामक यूजर ने तो कंगना के असमान्य पुरुष को भी नहीं बख्शा। उन्होंने लिखा ”…He not a ordinary man . He is bond – Electroral bond …। दिग्विजय सिंह नामक यूजर ने लिखा ”इन्हे पता ही नही की इनको क्यों टिकट दिया गया है इसलिए मोदी जी के नाम पर वोट मांग रही”। संजीव पुरी ने पूछा कि… मेरा देश पूछ रहा है कि देश कब आजाद हुआ था।
सुनें क्या बोलीं भाजपा की मंडी प्रत्याशी कंगना रणौत, इसके लिखे नीचे लोगों के कमेंट्स पर भी एक नजर अवश्य डालें
देखें कार्यकर्ताओं के साथ दिन का लंच करतीं कंगना रणौत