बागेश्वर ​न्यूज: कपकोट ब्लॉक प्रमुख ने पूर्व विधायक फर्स्वाण के किलपारा में फंसे होने को बताया नौटंकी

बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के तीन दिन से किलपारा में फंसे होने को कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक इस मामले में सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने किलपारा में तीन दिन से फसे होने की जो नोटंकी की है वह पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाली है। उन्होंने बताया कि किरपाला में जिस पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक गए थे उसी में वे खुद भी शामिल हुए थे। वापसी में उन्होंने स्वयं जेसीबी मशीन बुलाकर रिखाड़ी, बाछम—बदियाकोट मोटर मार्ग को खुलवाया था उसके बाद वे बागेश्वर पहुंचे थे। उसी दिन किरपाला में भी जेसीबी मशीन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हासते में मारे गए चालक का शव भी बागेश्वर पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक दावा कर रहे हैं कि किरपाला मार्ग 2 से 5 दिन बंद है, यह दावा गलत है।
ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : काबू में आती दिख रही यह महामारी भी, 8 नए केस आए सामने, एक मौत, दो मरीज डिस्चार्ज

उन्होंने कहा कि इसकी सही जानकारी जिला प्रशासन से मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस समय वर्षाकाल चल रहा है सरकार द्वारा हर घाटी या क्षेत्र में एक या दो—दो जेसीबी मशीनें भेजी गई हैं जो लगातार सड़कें साफ करने का कार्य कर रहीं हैं।
वाह उत्तराखंड : दो सौ के नीचे उतरा कोरोना का ग्राफ, 135 नए मरीज मिले, 4 ने दम तोड़ा, 206 ने की घर वापसी

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बलियाकोट में मिनी सरकारी बैंक है और एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र भी है ऐसे में पूर्व विधायक के पास धनराशि खत्म होने की बात कुछ पच नहीं रही है। उस क्षेत्र में नेटवर्क कनक्टविटी के लिए सोलर पैनल से चलने वाला वी—सैट भी बलियाकोट में है। ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया कि दरअसल कांग्रेसी नेता जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव की महिला जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व कपकोट के ब्लॉक प्रमुख को पचा नहीं पा रहे हैं। अतिदुर्गम क्षेत्र से संबंध रखने वाले दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस की साजिशें अनव्रत जारी हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ वे दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर एक आंदोलन छेड़े बैठे हैं और अब अपने किलपारा में फसे होने की बात मीडिया में उड़ाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

देहरादून न्यूज : वीडियो/ कैसा होगा नए हफ्ते का कोविड कर्फ्यू, सुनिए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *