काशीपुर ब्रेकिंग : उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजन बोले- बीमार थी,चिकित्सक बोले- पायजनिंग का था मामला
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूत्रों की माने तो उसने अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जबकि परिजनों से इस बारे में पता करने पर उन्होंने निरंतर रक्त स्राव होने की बात कहकर मामले को टाल दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर खेमपाल ने बताया कि मामला पाॅइजनिंग का है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नगली, थाना मुंडा पांडे, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नन्हे ने अपनी 26 वर्षीया पुत्री सुमन का विवाह वर्ष 2015 की 18 अक्टूबर को आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी विकास कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह के साथ धूमधाम से किया था। शादी के इन 6 वर्षों में दंपति के से दो पुत्र व एक पुत्री है। विकास एक फैक्ट्री में मजदूरी किया करता है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गृह क्लेश के कारण विवाहिता मानसिक रूप से परेशान राह करती थी। इसी को लेकर उसने गत शनिवार को अपराहन बाद विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर उसे परिजनों द्वारा तत्काल रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के लगभग ढाई घंटे बाद विवाहिता ने दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर परिजन बेहद सकते में हैं। पीएम हाउस पहुंचे परिजनों से आज जब इस बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने यह कहकर मामले को टाल दिया कि मृतका की तबीयत पिछले 2 माह से खराब थी उसे निरंतर रक्त स्राव हो रहा था जबकि पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर खेमपाल ने बताया कि मामला पाॅइजनिंग से जुड़ा है। बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।