काशीपुर न्यूज : अब आवारा घूमने वाले पशुओं को पहनाई जाएगी रिफ्लेक्टर वाली माला, सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचेंगे पशु
काशीपुर। थाना आईटीआई क्षेत्र में रात के अंधेरे में बढ़ती गोवंशीय पशुओं की वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर अक्षय प्रलाद कोंडे द्वारा वाहन चालकों से पूछताछ की तो ज्यादातर घटनाएं रात को अंधेरे में जानवरों के न दिखने की वजह से होना बताया गया।
उक्त पशु दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर द्वारा स्थानीय सामाजिक संस्था व थाना पुलिस के साथ काशीपुर क्षेत्रांतर्गत बढ़ती पशु दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं को रिफ्लेक्टर युक्त माला पहनाई गयी जिससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रात्रि गश्त पार्टी को हिदायत दी गई कि जो भी पशु रात्रि में दिखाई दे उन्हें उक्त रेडियम युक्त पट्टी पहनाई जाये जिससे पशु दुर्घटनाओं में कमी आएगी, साथ ही दुर्घटना करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने की हिदायत दी गई ।