काशीपुर न्यूज : झालावाड़ की घटना को लेकर विहिप ने जताया आक्रोश, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर में हिंदू समाज के कृष्णा वाल्मीकि नामक युवक की पिछले दिनों अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा की गई निर्मम हत्या को लेकर देशभर में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के तहत आज काशीपुर में विहिप कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाये जाने के साथ ही हत्यारों को फांसी की सजा दी जाने की मांग की।
दरअसल काशीपुर में आज विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को सौंपा। दिये ज्ञापन में विहिप कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिनों वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मोब लिचिंग करके कृष्णा वाल्मीकि नामक युवक की हत्या कर दी तथा घटना के वक्त उसका वीडियो भी बनाया ताकि समाज में डर व दहशत का माहौल बना रहे।
विहिप कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर कड़ा आक्रोश जताते हुए मांग की है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दी जाये साथ ही मृतक आश्रितपरिवार को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। विहिप कार्यकर्ताओं ने दिये ज्ञापन में यह भी चेताया कि यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन को जिले भर में तेज किया जायेगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में हितेश कुमार प्रजापति, अंकुर पाल, गजेन्द्र सिंह, तीरथ चौहान, गीता आर्य, रवि, अभिषेक ठाकुर, धर्मेंद्र, विष्णु भटनागर, इंद्रशेखर वर्मा, विपिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।