खैरना/हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : तीन दिन से कोसी के आगोश में समाया बेटा नहीं मिला, मां-पिता घर पर और रिश्तेदार खैरना में तरस रहे

गरमपानी। 26 जून को गरमपानी के पास खैरना में नहाते समय कोसी नदी में बहे हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडवाल बच्ची नवाड़ निवासी युवक का आज तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि नदी में उसकी तलाशी के लिए तीन दिन से एसडीआरएफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं लेकिन युवक के गहरे पानी में बहने के कारण एसडीआरएफ के हाथ भी खाली हैं। इस बीच उसके परिजनों की हालत खराब होती जा रही है। घर में बूढ़ी मां ने तीन दिनों से खाना हनीं खाया है वह बस अपने बेटे की एक झलक पाने के लिए तड़प रही है।


हम आपको स्मरण करा दें कि हल्द्वानी से पहाड़ को घूमने गए निकले चार युवकों में से एक कोसी नदी में नहाने के दौरान डूब गया था। हादसा गरमपानी के नजदीक नावली क्षेत्र में हुआ।
गंगापुर कबड़वाल बच्ची नवाड, हल्दूचौड़ निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र चंद प्रकाश अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा को साथ लेकर पहाड़ में सैर सपाटे के लिए निकला था। इस दौरान वह हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नावली क्षेत्र गरमपानी में कोसी नदी में नहाने लगे।
पानी में भंवर के खतरे से अंजान सभी काफी देर तक नदी में नहाते रहे। अचानक रोहित भंवर वाले पानी क्षेत्र में पहुंच गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद उसके साथियों ने पुलिस को मामले की जानकरी दी। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोर ने भी डूबे युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। हादसा 26 जून को लगभग साढ़े तीन बजे हुआ था।
हल्छूचौड़ से रोहित के परिवार व गांव के लोग तीन दिन से खैरना में ही डटे हैं। स्थानीय लोग भी राहित को नदी में अपने गोताखोरों की मदद से तलाशने के लिए प्रशासन को आफर कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है। आज सुबह पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है। ऐसे में रोहित को ढूंढने के अभियान पर आज ब्रेक लग सकता है।
रोहिता के चाचा मुकेश कुमार आर्या ने मौके से बताया कि जिस जगह पर रोहित के फंसे होने की संभावना है। वहां पर तेज चक्रिय बहाव होने के कारण एसडीआरएफ के गोताखोर भी नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन से बिना किसी सुविधा के वे और उनके साथ आए पांच छह लोग पूरा दिन नदी के किनारे बैठ कर एसडीआरएफ का अभियान देखने को मजबूर हैं। कल मौके पर तहसीलदार भी पहुंची थीं।
दूसरी ओर गंगापुर कबड़वाल बच्ची नवाड़ के ग्राम प्रधान ललित सनवाल ने बताया कि घर पर रोहित के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उसकी मां ने तीन दिन से एक निवाला भी नहीं खाया है। वह बार बार अपने बेटे की एक झलक दिखाने की जिद कर रही है। उसके पिता भी गुमसुम बैठे हैं। ऐसे में यदि रोहित के बारे में एसडीआरएफ को कोई सफलता मिले तो आगे की स्थिति साफ हो।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन व अर्की कॉलेजों के बीच साइन हुआ एमओयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *