खरड़ (पंजाब) … #आंदोलन: VIDEO/कर्मचारी राजनीति के लिए जंग का मैदान बना खरड़, कहीं आंगनबाड़ी तो कहीं अध्यापक पैरामेडिकल और नर्सों के आंदोलन, हर ओर सड़क जाम

सतनाम सिंह
खरड (पंजाब)।
एक तरफ खरड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सनी एनक्लेव के पास अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं अब दूसरी ओर अध्यापकों, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों ने भी खरड़ के फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम शुरू कर दिया।


आपको बता दें कि हजारों की तादाद में पैरामेडिकल स्टाफ नर्स और अध्यापकों ने एकत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे जहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फ्लाईओवर के ऊपर चक्का जाम लगा रखा था। उसके बाद अब फ्लाईओवर के नीचे भी कई कर्मचारी संगठनों ने एकत्रित होकर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते अब चंडीगढ़ मार्ग लांडरा मार्ग लुधियाना मार्ग रोपड मार्ग पूर्ण तौर पर बंद हो गया। इन मार्गों पर आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई।

जिसके चलते सड़कों में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक पंजाब सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक वह इस धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही सरकार ने उनके पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया तो वह इस धरने को अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में भी बदल सकते हैं जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ


आपको बता दें कि अलग-अलग कर्मचारी यूनियनों द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर खरड़ में धरने किए जा रहे हैं और इन धरनों के कारण सबसे बड़ी परेशानी अगर किसी को आ रही है वह है आम जनता। खरड़ से ही पंजाब के लिए रोपड़ लुधियाना व अन्य शहरों को जाने का रास्ता है। खरड़ से होकर ही पंजाब के मोहाली, चंडीगढ़, जीरकपुर और अन्य जगहों को जाना पड़ता है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने खरड़ को ही जाम कर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *