खरड़ (पंजाब) : नर्सों ने खरड़ में लगाया जाम, दोनों ओर वाहनों की कतार लगी, भारी पुलिस बल मौके पर, जोरदार नारेबाजी
सतनाम सिंह
खरड (पंजाब) । ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग कमेटी पंजाब एंड यूटी के आंदोलनरत कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ मार्ग जाम कर दिया है।
पंजाब की हजारों की तादाद में नर्सों ने खरड़ में रोड पर जाम लगा दिया है। नर्सें बोले सो निहाल सत श्रीअकाल व हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे लगा रही हैं। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं। जाम में दोनों ही ओर से सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना 20 दिनों से वे अपने अपने जिलों में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे लेकिन सरकार ने उनकी एक नहीं सुनीं। मजबूरी में उन्हें चक्काजाम का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। आज सीएम सिटी खरड़ में जेरदार प्रदर्शन चल रहा है।
आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार नहीं मानती मांगे धरना प्रदर्शन रहेगा जारी