किच्छा न्यूज : हरीश पनेरू पहुंचे आशाओं के बीच, बोले— सरकार को तुरंत माननी होंगी आशाओं की मांग
किच्छा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रसी नेता हरीश पनेरु ने किच्छा में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि आशाओं की मांगों को सरकार तत्काल पूरा करे। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ती ही गरीब जनता की सेवा करने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं की हड़ताल से प्रथम स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
हरीश पनेरु ने कहा कि कल सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए के लिए तमाम सरकारी हॉस्पिटलों में हवन यज्ञ किया जाएगा तथा सावन माह में भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि आशाओं की मांग पूरी करने के लिए सरकार को बुद्धि प्रदान करें। इस अवसर पर निर्मला सियालकोटी, सिमरन कौर, हेमा अरोरा, नीता पांडे, दया मेहरा, संध्या व दीपा कोरंगा समेत दर्जनों आशाओं ने धरना दिया एवं कल सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना का संकल्प लिया।