हल्द्वानी….किक बॉक्सिंग: द्रोणा पब्लिक स्कूल ने जीती प्रतियोगिता, वॉरियर्स मार्शल आर्ट् एकेडमी दूसरे और लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा
हल्द्वानी। गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में आज वॉरियर मार्शल आर्ट् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किक बॉक्सिंग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सुंदर सिंह बोरा व वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी ने किया। वॉरियर मार्शल आर्ट वेलफेयर सोसाइटी से अध्यक्ष सौरभ गौड़, सौरभ सनवाल, अजय नयाल, हरेंद्र मेहता, विक्की मेहता, मनीष भट्ट, दीपक गौड़, प्रमोद अधिकारी, हिमांशु नैनवाल, मयंक नयाल, कुंदन बिष्ट, चंद्रशेखर, हरीश कांडपाल व जावेद आलम इसके आयोजक रहे ।
यह चैंपियनशिप गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल ने जीती। द्वितीय स्थान पर वॉरियर्स मार्शल आर्ट् एकेडमी तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल रहा।
वरुण डसीला, कृष्ण बर्थवाल, लावण्या कांडपाल, वृंदा डसीला, आकांक्षा बजवाल, हर्षिता बर्गली तथा रेनू गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर डायरेक्टर सुंदर सिंह बोरा प्रबंधक आशा बोरा तथा शिक्षक आदि उपस्थित रहे।