बिलासपुर न्यूज : देश में लोकतंत्र की हत्या पूर्व सैनिकों से बर्दाश्त नहीं हो रही – रेखराज

सुमन डोगरा, बिलासपुर। भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रेखराज ने कहा है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। पूर्व सैनिकों से यह बर्दास्त नहीं हो रहा था ।

जिसके कारण सभी को राजनैतिक रास्ता अख्तियार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे देश तथा प्रदेश के वेटरन सैनिकों ने केन्द्र की भाजपा सरकार के अड़ियल तथा ढुलमुल रवैए को देख कर ही नई राजनीतिक पार्टी को जन्म दिया है। और लोकसभा चुनाव में 150 कैंडीडेट मैदान में उतार दिये हैं।

हिमाचल से भी पार्टी ने दो कैंडीडेट मैदान पर उतारे हैं। हमीरपुर लोक सभा से सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल और कांगड़ा चंबा से अरविंदर भुल्लर को टिकट देकर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैंडीडेट हिमाचल से मैदान में उतारे हैं वह उनके साथ हैं तथा मिल कर इस लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश वेटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वेटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि बैठक सोमवार को गेहडवी ठाकुर द्वारे के प्रागण मेें आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

उन्होंने कहा कि शर्मा ने बताया कि भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रेखराज का हिमाचल देवभूमिं में भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कि हमीरपुर लोकसभा के उम्मीदवार सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल को हमीरपुर लोक सभा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

संजीव कुमार चंदेल उपाध्यक्ष व अजय कुमार चंदेल को हमीरपुर लोक सभा का प्रवक्ता सर्वसम्मति से बनाया गया । इसके साथ वैटरन सुबेदार सुभाष चंदेल को जिला बिलासपुर का कार्यकारी अध्यक्ष तथा अजय कुमार चंदेल को सह उपाध्यक्ष बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *