#किन्नौर…अग्निकांड: Video/रामणी गांव के 5 मकान आग से राख, अब पाया जा सका आग पर काबू, जनहानि नहीं

रामपुर बुशहर। किन्नौर के रामणी गांव के कई घर आज शाम लगी आग की भेंट चढ़ गए हैं। अब तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इससे पहले कम से कम 5 मकान जल कर राख हो गए। आग से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

गांव में अधिकांश मकान लकड़ी के बने हैं। इसी वजह से आग पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयत्न किया। लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बाद में रिकांगपियो से दमकल विभाग की गाड़ियां भी भेजी गई। हादसे आज शाम लगभग साढ़े चार बजे के आसपास का होगा।

आग लगने सूचना पर जेएसडब्ल्यू परियोजना के दमकल विभाग की गाड़ियां भी रामणी के लिए भेजी गईं। देर रात आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। डीसी ने बताया अब आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *