अल्मोड़ा…स्कूलों में मघ्यान्हन योजना के साथ बने किचन गार्डन : एसडीएम
एस एस कपकोटी
अल्मोड़ा। विकास खण्ड भैंसियाछाना के ब्लाक संसाधन केंद्र धौलछीना में पीएम पोषण योजना के अनुश्रवण समिति की एक बैठक का आयोजन एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में पीएम पोषण योजना की विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा की गई । कार्यक्रम का संचालन MDM प्रभारी ब्लाक समन्वयक हरीश ढैला ने किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रौतेला ने SDM गोपाल चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में SDM महोदय ने MDM से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने MDM की गुणवत्ता के साथ ही किचन गार्डन बनाने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर RBSK के डॉक्टर चौहान, खाद्य पूर्ति निरीक्षक पेटशाल , खाद्य पूर्ति निरीक्षक ताकुला तथा बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने भी अपनी -अपनी बात रखी।
बैठक में भैंसियाछाना ब्लाक के अंतर्गत आने वाले समस्त इंटरमीडिएट कालेजों के प्रधानाचार्य, समस्त संकुल समन्वयक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र पाठक, उमेद मनराल , रमेश महरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।