नालागढ़ का रण :चंगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे केएल ठाकुर, बोले— जनता के साथ थे, हैं और रहेंगे
नालागढ़। 10 जुलाई को नालागढ़ में होने वाले उपचुनावों को लेकर सभी नेता अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और इसी के चलते पूर्व विधायक एवं भाजपा से प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने भी चंगर हल्के की एक दर्जन से ज्यादा पंचायत में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की है।
उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहां है कि पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है और ना ही विधायक निधि तक उन्हें उपलब्ध करवाई गई है। जिसके चलते उनमें सरकार के खिलाफ खासा रोष था और इसी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और दोबारा फिर भाजपा से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी
उनका कहना है कि नालागढ़ की जनता उनके साथ है और वह लोगों से यही कहना चाहते हैं कि वह जनता के साथ थे और साथ हैं और रहेंगे भी । उन्होंने कहा है कि जहां-जहां भी वह नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे हैं वहां के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और नालागढ़ से लोग उन्हें भारी बहुमत से जिताकर एक बार फिर विधानसभा भेजेंगे।
वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट
उनका कहना है कि 15 विधायक कांग्रेस के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं जिसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाएगी हैं और फिर भाजपा की सरकार में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास रिकॉर्ड तोड़ करवाया जाएगा।