सुप्रभात…जानिए आज का पंचांग, आज प्रथम नवरात्र पर ऐसे करें घट स्थापना और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल

2 अप्रैल 2022, चैत्र मास शुक्ल पक्षारम्भ, हिंदू नव संवत्सर प्रारंभ, नवरात्रि का शुभारंभ,प्रथम दिन मां शैलपुत्री का व्रत, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त आज सुबह सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक। सूर्योदयः- प्रातः 05:51:00, सूर्यास्तः- सायं 06:09:00

आज का पंचांग
विक्रम संवतः- 2079, शक संवतः- 1944,सूर्य उत्तरायण, बसंत ऋतु,चैत्र माह, शुक्ल पक्ष,
प्रतिपदा तिथि 11:59:32 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि,प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं। रेवती नक्षत्र 11:21:48 तक तदोपरान्त अश्विनि नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- रेवती के स्वामी बुध देव हैं तथा अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं। वैधृति योग 07:30:00 तदोपरान्त विषकुंभ योग, शुभ गुलिक काल 06:10:00 A. M से 07:44:00 A.M तक, आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें। आज का राहु काल 09:17:00 A.M से 10:51:00 A.M तक
इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।


आज ऐसे करें घट स्थापना
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। इसे घटस्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना प्रतिपदा यानी नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ की जाती है।
कलश की स्थापना मंदिर के उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए और मां की चौकी लगा कर कलश को स्थापित करना चाहिए। सबसे पहले उस जगह को गंगाजल छिड़क कर पवित्र कर लें। फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर कलश को स्थापित करें। कलश में आम का पत्ता रखें और इसे जल या गंगाजल भर दें। साथ में एक सुपारी, कुछ सिक्के, दूर्वा, हल्दी की एक गांठ कलश में डालें। कलश के मुख पर एक नारियल लाल वस्त्र से लपेट कर रखें। चावल यानी अक्षत से अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा रखें। इन्हें लाल या गुलाबी चुनरी ओढ़ा दें। कलश स्थापना के साथ अखंड दीपक की स्थापना भी की जाती है। कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा करें। हाथ में लाल फूल और चावल लेकर मां शैलपुत्री का ध्यान करके मंत्र जाप करें और फूल और चावल मां के चरणों में अर्पित करें। मां शैलपुत्री के लिए जो भोग बनाएं, गाय के घी से बने होने चाहिए। या सिर्फ गाय के घी चढ़ाने से भी बीमारी व संकट से छुटकारा मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

हिंदू नव संवत्सर 2079
भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज 1 जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है। हिंदू नववर्ष यानी संवत 2079 इस वर्ष 2 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है। शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं। मान्यता है कि नए वर्ष के प्रथम दिन के स्वामी को उस वर्ष का स्वामी मानते हैं। 2 अप्रैल को शनिवार का दिन है इसलिए इस वर्ष के देवता शनि महाराज हैं।
इसके साथ ही नवसंवत्सर का निवास कुम्हार का घर व समय का वाहन अश्व होगा। भारतीय हिंदू कैलेंडर की गणना सूर्य और चंद्रमा के अनुसार होती है। दुनिया के तमाम कैलेंडर किसी न किसी रूप में भारतीय हिंदू कैलेंडर का ही अनुसरण करते हैं। भारतीय पंचांग और काल निर्धारण का आधार विक्रम संवत ही हैं। जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी से हुई। यह हिंदू कैलेन्डर राजा विक्रमादित्य के शासन काल में जारी हुआ था तभी इसे विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है। विक्रमादित्य की जीत के बाद जब उनका राज्यारोहण हुआ तब उन्होंने अपनी प्रजा के तमाम ऋणों को माफ करने की घोषणा करने के साथ ही भारतीय कैलेंडर को जारी किया इसे विक्रम संवत नाम दिया गया।
यूनानियों ने नकल कर भारत के इस हिंदू कैलेंडर को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैलाया।
यूनानियों ने नकल कर भारत के इस हिंदू कैलेंडर को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैलाया।
विक्रम संवत आज तक भारतीय पंचाग और काल निर्धारण का आधार बना हुआ हैं। सबसे बड़ी विशेषता इस कैलेंडर की यह है कि यह वैज्ञानिक रूप से काल गणना के आधार पर बना हुआ है। सभी 12 महीने राशियों के नाम पर हैं, इसका समय 365 दिन का होता है। बात करें चन्द्र वर्ष की तो इसके महीने चैत्र से प्रारम्भ होते हैं। इसकी समयावधि 354 दिनों की होती है शेष बढ़े हुए 10 दिन अधिमास के रूप में माने जाते हैं। ज्योतिष काल की गणना के अनुसार इसके 27 प्रकार के नक्षत्रों का वर्णन है। एक नक्षत्र महीने में दिनों की संख्या भी 27 ही मानी गई है। सावन वर्ष में दिनों की संख्या लगभग 360 होती है और मास के दिन 30 होते हैं वैसे तो अधिमास के 10 दिन चन्द्रवर्ष का भाग है लेकिन इसे चंद्रमास न कह कर अधिमास कह दिया जाता है।
आज भी हम अपने व्रत-त्यौहार, महापुरुषों की जयंती-पुण्यतिथि, विवाह व अन्य सभी शुभ कार्यों को करने के मुहूर्त आदि भारतीय कलैंडर के अनुसार ही देखते हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही वासंती नवरात्र भी प्रारंभ होते हैं। सबसे खास बात इसी दिन ही सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। ताज्जुब होता है जिस भारतीय कैलेंडर ने दुनिया भर के कैलेंडर को वैज्ञानिक राह दिखाई आज हम उसे ही भूलने लग गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

आज नरेंद्र सिंह नेगी के स्वर में सुनिए नवदुर्गा भजन

आज का राशिफल
मेष: आज आप उत्साह से भरपूर होंगे। परिणामस्वरूप आपको कठिन कार्य शुरू करने की इच्छा होगी । आप कोई भी साहस के लिए तैयार रहेंग। हालांकि साहस करने के धून में कहीं जल्दीबाजी में कदम न उठ जाए उसका आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेगा, क्योंकि बाद में ऐसे कदम आपको पश्चाताप की स्थिति में ला सकते हैं।
वृषभ: आधिपत्य की भावना पर अंकुश रखने की सलाह है। यह भावना आपके निजी जीवन पर प्रभाव न डाले इसका ध्यान रखना पड़ेगा। अपने प्रिय व्यक्ति या जीवनसाथी के प्रति थोड़ा औदार्य एवं विशाल मन रखने की कोशिश करने की सलाह है। यदि ऐसा करेंगे तो आप प्रणय में आनंद का अनुभव कर सकेंगे।
मिथुन: परिवार, मित्रों के साथ छोटी यात्रा करने की इच्छा अधिक तीव्र बनेगी। यह यात्रा पूर्व आयोजित भी हो सकती है। आपका दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में व्यतीत होगा। दांपत्यजीवन में आपको अधिक निकटता का अनुभव होगा।
कर्क: जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के पीछे आप अधिक परिश्रम करेंगे। आज आप व्यक्तिगत मामलों की अपेक्षा कारकिर्दगी को अधिक महत्त्व देंगे और पूरे दिन नौकरी या व्यवसाय संबंधी कार्य में व्यस्त रहेंगे। प्रिय व्यक्तियों के साथ की रोमांटिक शाम आपके मन को पुलकित कर देगी और आप विश्रांति अनुभव करेंगे।
सिंह: अपने दृढ़ मनोबल के कारण आप प्रतिकुलताओं और कठिनाइयों का पूरी शक्ति से सामना कर सकेंगे। हिम्मत हारे बिना आप किसी भी परिस्थिति में से विजेता होकर बाहर आने का निश्चय करेंगे। व्यापार- धंधे में तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना किए जाने की संभावना है। व्यक्तिगत जीवन में आज परिस्थिति अनुकूल रहेगी ।
कन्या: आपको अपनी अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने का मौका मिलेगा । आपके संपर्क में आनेवाले लोगों के साथ आप हिल-मिलकर सहयोगपूर्वक कार्य कर सकेंगे। आप बहुत अधिक प्राप्त करने के मूड में होंगे, परंतु उसके लिए उतावल न करके धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। दिन के अंत में थकान का अनुभव करेंगे तब संगीत सुनकर या फिल्म देखकर मनोरंजन प्राप्त करेंगे।
तुला: आज आपको नए विषयों का ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा होगी। शरीर में जोश और उत्साह अनुभव करेंगे। आज आप मित्रों के साथ अधिक आत्मीय होकर बातचीत कर सकेंगे। आज जीवनसाथी की तरफ से आपको लाभ हो सकता है। निकटस्थ स्वजनों के सानिध्य में रहकर आप आनंद का अनुभव कर सकेंगे।
वृश्चिक: आज आप नए विषय सीखने में रुचि पैदा करेंगे। आप अत्यधिक अपेक्षाएं न रखें और हरेक बात में अपनी राय न दें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी छवि खराब होने की संभावना है। आज ऑफिस में उच्च पदाधिकारयों और सहकर्मियों के साथ आपको संघर्ष से बचना चाहिए। संक्षेप में आज का दिन आपको संभाल लेने जैसा है।
धनु: मनोरंजन और मौज-मस्ती आपको खुश रखेंगे। दोस्तों और परिवारजनों के साथ खूब अच्छई तरह समय व्यतीत होगा। शाम के समय अपने प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर भोजन करने बाहर जाएंगे।
मकर: आज आप भविष्य का विचार करेंगे और योजनाएं बनाने में समय व्यतीत करेंगे। योजनाओं के अमलीकरण के लिए समय अनुकूल है। आज आप निकटस्थ व्यक्तियों के समक्ष प्रेम प्रदर्शित करेंगे।
कुंभ: आप पुरानी वस्तुओं के प्रति नए दृष्टिकोण अपनाएंगे और कार्य अधिक रुचिकर बने रहेंगे। आप अपने कार्य में अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आज अचानक धन लाभ हो सकता है। आप ज्ञान की दृष्टि से अधिक समृद्ध बनेंगे।
मीन: आप अचानक ही पैसे का मूल्य समझने लगेंगे। जिससे आप मितव्ययितापूर्वक पैसे का उपयोग करने का आयोजन करेंगे। बचत को अधिक महत्त्व देंगे। खर्च बढऩे की संभावना है, परंतु थोड़े ही, दिनों में आप परिस्थिति संभाल लेंगे । आपको लघु बचत योजना में निवेश करने की सलाह देते हैं।
आपका दिन शुभ हो

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *