कुदरत का कहर…# कोटद्वार : मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, दो घायल
कोटद्वार। उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा दिया है। कई जगह धसाव हो गया है। लगातार बारिश जारी है। मलबे में दबने से प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में दबने से कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची की मौत हो गई है। उधर, चंपावत जिले में एक महिला की मौत हुई है।
कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौंन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हैं। घायलों को कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत बचाव राहत कार्य जारी है।
समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल, सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, निवासी नेपाल, अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल की मौत हो गई है। नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल, निवासी नेपाल, राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल, निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI