हल्द्वानी न्यूज : कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालय समेटने लगे अपने बिस्तर, आक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर वाले बचे हुए बेड भी खाली, देखें आज शाम 8 बजे की स्थिति
हल्द्वानी। यहां के कोविड डेडिकेटेड 14 अस्पतालों में अब खाली बेडों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज शाम आठ बजे तक 556 बेड खाली हैं। इन 14 चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 625 में से 451 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू वाले 105 में से 38 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले 70 में से 16 बेड खाली हैं। जबकि विद आउट आक्सीजन वाले 55में से 51 बेड खाली हैं।
हल्द्वानी के कृष्णा हास्पिटल में आक्सीजन वाले सभी सात बेड खाली हैं। आईसीयू वाले दो में एक यहां एक बेड खाली है वेंटीलेटर वाले यहां दोनों बेड खाली हैं। बृजलाल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 25 में से 6बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। साईं हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 28 में से 19 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां एक— एक बेड खाली है। यहां बिना आक्सीजन वाले यहां पांचों बेड खाली हैं। नीलकंठ हास्पिटल में आक्सीजन सुविधा वाले यहां 38 में से 6 बेड खाली हैं। बाकी किसी भी सुविधा वाला कोई बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 50 में से 44 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। विवेकानंद हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 25 में से 16 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 15 में से 2 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले यहां दोनों बेड भरे हुए हैं।
सिद्धी विनायक चिकित्सालय, हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 9 बेड खाली हैं। आईसीयू में 6 में से 4 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले 8 में से 6 बेड यहां खाली हैं।
बाम्बे हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 7 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 11 में से 8 बेड खाली है। यहां वेंटीलेटर वाले दोनों बेड भरे हुए हैं। बिना आक्सीजन वाले 20 में से 18 बेड खाली हैं। सुबह हास्पिटल में आक्सीजन वाले सातों बेड खाली हैं। आईसीयू में यहां दोनों बेड खाली है। वेंटीलेटर वाले तीनों बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले पांचों बेड खाली हैं।
एसटीएच हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 376 में से 290 बेड खाली हैं। आईसीयू में यहां सभी 23 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले यहं 44 में से 7 बेड खाली हैं। कल्याण हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से 15 बेड खाली हैं। आईसीयू में यहां पांचों बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले यहां पर दो बेड खाली हैं।
मां जगदम्बा हास्पिटल में आक्सीजन वाले 8 में से 6 बेड खाली हैं। आईसीयू में 8में से 4 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाला भी यहां एक मात्र बेड खाली है। बिना आक्सीजन वाले यहां सभी 15 बेड खाली हैं। एसके नर्सिंग होम हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से 12 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू में एक मात्र बेड खाली है। वेंटीलेटर पर कोई बेड खाली नहीं हैं। बाबा नीब करौरी चिकित्सालय पीरूमदारा में आक्सीजन वाले सात में से सात बेड खाली हैं। आईसीयू में से 13 में से 10 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले दोनों बेड खाली हैं।
इसके साथ ही चिकित्सालयों ने अब अपने बिस्तर समेटने भी शुरू कर दिए हैं। सभी चिकित्सालयों ने सभी सुविधाओं वाले बेडों की संख्या कम करनी शुरू कर दी है।