बागेश्वर…अनदेखी : नामांकन के दौरान जमकर उड़ रही है कोविड नियमों की धज्जियां, प्रशासन और चुनाव आयोग मौन
बागेश्वर। कोरोना वायरस तेजी के साथ लोगों को अपनी जद में ले रहा है। इसके बावजूद भी राजनीतिक दल कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की नाक के नीचे प्रोटोकोल की अनदेखी हो रही है।
लालकुआं…ब्रेकिंग : हरीश के लौटते ही संध्या भी पहुंची निर्दलीय नामाकंन कराने, राजनैतिक हलचल बढ़ी
बागेश्वर तहसील परिसर में नामांकन का दौर चल रहा है। पार्टी प्रत्याशियों के साथ कई लोग तहसील परिसर के बाहर पहुंच रहें हैं। प्रत्याशी और प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ ने कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर अनदेखी की। इन समर्थकों के पास ना मास्क लगाने का समय है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दिखाई दे रहें हैं।
गुरूवार को जनपद में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हालांकि कोविड को देखते हुए चुनाव आयोग ने नामांकन के लिए शर्तें रखी थी परंतु कई दलों के कार्यकर्ता प्रत्याशी के नामांकन के दौरान खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते तहसील मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति रही।
इस बार चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशी के साथ किसी प्रकार के जलूस व रैली की अनुमति नहीं थी, लेकिन बागेश्वर और कपकोट में पार्टियों ने जमकर आचार सहिंता और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई।ये सब देख पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। वहीं पुलिस का कहना है कि जब कोई इस बात कि शिकायत करेगा तभी कार्रवाई की जायेगी।
हल्द्वानी… दल बदल : कांग्रेस की मंजू तिवारी और भाजपा के हेम आर्या ने पकड़ा झाड़ू
महामारी के इस दौर में पुलिस प्रशासन का ढुल -मुल रवैया काफ़ी खतरनाक हो सकता है। सवाल यह है कि क्या बागेश्वर पुलिस प्रशासन सिर्फ गरीब बेबस और लाचार लोगों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ायेंगे और सिर्फ उनका ही चलान करेंगे।