नालागढ़ का रण : जयराम ठाकुर सीएम के सपने न देखें और जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ढंग से निभाएं- कुलदीप

नालागढ़ । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि जयराम ठाकुर एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, उन्होंने भाजपा नेता ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने जो उन्हें रोल दिया है उसे वह अपनी जिम्मेदारी के साथ निभाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का ओहदा बहुत बड़ा होता है और विधानसभा में सीएम से ज्यादा रोल प्रतिपक्ष नेता का होता है।

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि तीनों निर्दलीय विधायकों द्वारा इस्तीफा देकर उपचुनाव करवाए गए हों और यह गैर जरूरी था। इस उप चुनाव से हिमाचल की जनता पर बहुत बड़ा बोझ डालने की कोशिश की गई है।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

उन्होंने कहा है कि जिस तरह तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। जिसके चलते भाजपा के कार्यकर्ताओं में खास रोष देखा जा रहा है और वह इन चुनावों में भाजपा का बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते भाजपा को बड़े-बड़े नेताओं को प्रभारी लगाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार

उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा द्वारा पूर्व मंत्री रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्तर के नेताओं को प्रभारी लगाया गया है। उससे भाजपा के भीतर चल रही असुरक्षा के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आ रहे हैं और रैलियां करने के बाद चले जा रहे हैं लेकिन भाजपा के 500 से ज्यादा लोगों ने नालागढ़ में डेरा डाल रखा है, इनके लिए बड़े बड़े होटल बुक किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली है और विधानसभा में उनका आंकड़ा 41 तक पहुंचने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *