कुमाऊं महोत्सव -2023 अल्मोड़ा सुप्रसिद्ध  लोक गायक ललित मोहन जोशी के गीतों पर  खूब थिरके,  बच्चे, युवा, बड़े-बुड़े, युवक -युवतियां

अल्मोड़ा ।  कुमाऊं महोत्सव के अंतिम समापन दिवस पर रविवार  दिनांक 05 नवंबर , 2023  को सांस्कृतिक एवं  विविध खेल कार्यक्रम के साथ महोत्सव का समापन हो गया।  स्टार नाइट कार्यक्रम मैं सुप्रसिद्ध  लोक गायक ललित मोहन जोशी  (फौजी)  द्वारा अनेकानेक पहाड़ी गानों की धमाकेदार प्रस्तुति पर महोत्सव में उपस्थित बच्चे, युवा, बड़े-बुड़े, युवक -युवतियां अपने-अपने स्थान पर खूब नाचे-थिरके।

  सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत अल्मोड़ा की उभरती बाल नृत्यांगना वर्तमान में लखनऊ भारतरखंडे  विद्यालय में नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रही लावण्या मठपाल द्वारा एवं दिशा डांस एकेडमी के शगुन त्यागी की क्लासिकल प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालियां एवं वाहवाही बटोरी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत मां शारदे म्यूजिकल ग्रुप अल्मोड़ा के युवाओं की टीम द्वारा संगीत शुरों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ,कार्यक्रम में प्रथम दिवस से अंतिम दिवस तक विभिन्न-विभिन आयोजित प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक  एवं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले  प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र जोशी  अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे  सभासद गणों को महोत्सव के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये।  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, खेल संयोजक हरीश कनवाल , गोकुल मेहता राष्ट्रीय सचिव फेडरेशन ऑफ इंडियन फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन , रमेश लाल, प्रमोद रावत मनमोहन चौधरी, राधा तिवारी, जगदीश वर्मा, दिनेश मठपाल ,अतुल “सर”, भानु पंत ,विजय मेहता,  दिव्यांशा जोशी, गर्वित तिवारी ,मुराद खान, चेतन पांडे, पंकज भगत, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, जयदीप पांडे, मुकेश मेहता, दीपक कांडपाल आदि- आदि मौजूद  रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का अति सुंदर संचालन गीतम शर्मा भट्ट द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम समापन अवसर पर महोत्सव के संरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अपने संबोधन में कहा  कि यह महोत्सव सभी के सहयोग से एक बड़े स्वस्थ आयोजन के रूप में संभव हो पाया है जिससे आयोजन समिति प्रफुल्लित है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

 महोत्सव समिति इस उत्सव में परोक्ष-अपरोक्ष रुप से सहयोग करने वाले व अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इसे महकाने वाली बौद्धिक ,कला, साहित्य, संस्कृति प्रेमी, खेल प्रेमी व सभी महानुभावों का जनता का हृदय से आभार उनके सहयोग व पवित्र भावना हेतु व्यक्त करते हुवे स्वंय को भी गौरवांवित महसूस करती है । आयोजन समिति सभी का दिल की गहराइयों से आभार धन्यवाद व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *