बिलासपुर…केडी लखनपाल बने जिला कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन, जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

सुमन डोगरा , बिलासपुर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हाईकमान ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए नियुक्तियां की हैं। इस कड़ी में बिलासपुर जिला से डा. केडी लखनपाल को जिला कांग्रेस विचार विभाग में बतौर चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डा. केडी लखनपाल ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईसीसी डा. गिरिजा व्यास, राज्य अध्यक्ष विजय पाल सिंह के अलावा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के अध्यक्ष विजय पाल सिंह की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईसीसी विचार विभाग के डॉ. गिरिजा व्यास के साथ चर्चाओं और प्रस्तावों के उपरांत इसकी पुष्टि की गई है।डॉ के डी लखनपाल पूर्व में हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रमुख राज्य सिविल सेवा के 1992 बैच के वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अधिकारी रहे हैं।

एचपी यूनिवर्सिटी से 1974 में गोल्ड मेडलिस्ट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर तथा डॉक्टरेट इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन भी है। इनके पिता शिव राम शर्मा एक कट्टर कांग्रेस कार्यकर्ता और पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य भी रहे हैं।

30 वर्षों तक ग्राम पंचायत दाबला घुमारवीं विकास खंड के प्रधान और 2001 से 2006 तक पांच वर्षों तक ग्राम पंचायत पंचायत कोठी के प्रधान भी रहे है । केडी लखनपाल ने बतौर बीडीओ, एसडीएम, एडीएम, सचिव एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, सचिव एचपी सचिव हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य, अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास, अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा और केंद्रीय विश्वविद्यालय एचपी धर्मशाला के प्रथम रजिस्ट्रार आदि विभिन्न विभागों में सेवाएं दे चुके हैं।

सदैव लोगों के बीचअच्छा रसूख रखने वाले केडी लखनपाल सदर विधानसभा के बिलासपुर सिटी के ओएल और दाबला क्षेत्र से संबंध रखते हैं। साथ ही पिछले कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे है। केडी लखनपाल ने कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। साथ ही चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : एक्टिंग में ही नहीं, शिक्षा में भी अव्वल है इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का सेमीफाइनलिस्ट सोहम

उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से जिला स्तर पर महिला सदस्यों सहित अधिक प्रभावी समिति का गठन किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने केडी लखनपाल को बधाई देते हुए बौद्धिक विभाग के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर ख़ुशी प्रकट की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *