लालकुआं ब्रेकिंग : दो दिनों से होटल में ठहरे थे दोनों लोग, होटल में लाश मामले में नैनीताल एसएसपी का बड़ा खुलासा

हल्द्वानी। लालकुआं के होटल के कमरे में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतका हेमा देवी के पति ओमप्रकाश की तहरीर मूलत: अल्मोड़ा निवासी पान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। इस प्रकरण में पुलिस पोस्टमार्टम रिपेर्ट का इंतजार कर रही है। उधर एसएसपी ने एक नया खुलासा भी मीडिया के सामने किया है। उन्होंने बताया कि पान सिंह और हेमा देवी दो दिनों से होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई की शाम को वे होटल में आ गए थे। उन्होंने बताया कि मृतका का शव जब पुलिस ने देखा तो उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। उधर महिला के पति ओमप्रकाश ने कहा था कि हेमा 16 की सुबह हरेला अपने मायके में मनाने के लिए निकली थी। इसका मतलब हुआ कि हरेला के बाद हेमा अपने मायके से पति के घर जाने के लिए कह कर निकली लेकिन घर नहीं पहुंची और होटल में पा सिंह नामक व्यक्ति के साथ ठहर गई।

होटल में लाश अपडेट : दो जवान बच्चों की मां है मृतका, हरेला पर लालकुआं के घोड़ानाला स्थित मायके गई थी, पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज जब्त कीं, एसएसपी लालकुआं पहुंची

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


हम आपको बता दें कि ऐसा अधिकांशत: तब ही होता है जब मरने वाले का जीवित अवस्था में गला दबाया गया हो। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रावाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

हल्द्वानी ब्रेकिंग : ज्योलीकोट के पास आमपड़ाव में सड़क पर मिला युवक का कुचला हुआ शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *