लालकुआं ब्रेकिंग : रेलवे स्टेशन पर कुलियों का विश्राम कक्ष बंद मिला, भड़के डीआरएम

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने निरीक्षण ट्रेन से लालकुआँ पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें रिले रूम, टीटीई विश्रामकक्ष, टीटी कार्यालय, कुली विश्रामकक्ष, कैंटीन, स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय सहित यात्रियों के वेटिंग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


इस दौरान डीआरएम आशुतोष पंत ने बताया कि कोरोनाकाल मे रेलवे स्टेशन मे बन्द पड़े कक्षों मे कई प्रकार की खामियां पाई गई है। जिसको लेकर अधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने के साथ ही व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही कक्षो और कार्यालयो में सीलन के कारण जर्जर भवनों को रंग पुताई के साथ ही रिपेयरिंग करने के निर्देश दिये गये है और कार्यालयो मे जर्जर हो चुके फर्नीचर को हटाने के निर्देश दिये गये गये है ।


वही डीआरएम ने कुलियों के विश्रामकक्ष बन्द पड़े होने पर स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाते हुए स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये ।
इसके बाद डीआरएम निरीक्षण ट्रेन से चमरूआ स्टेशन के लिये रवाना हो गये जहाँ से वापसी काठगोदाम स्टेशन तक निरीक्षक करेंगे । इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *