लालकुआं ब्रेकिंग : वीडियो/ नगर पंचायत के कार्यक्रम के बीच अध्यक्ष व सभासद में हो गई तकरार, फिर क्या हुआ…

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बीच ही नगर पंचायत के एक सभासद औरअध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोक हो गई। नतीजा यह निकला कि सभासद कार्यक्रम छोड़कर सभागार से बाहर भी निकल गए। हालांकि कुछ लोगों के समझाने पर सभासद के सुर बदल गए और वे कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


दरअसल आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं का सभागार में सम्मान समारोह चल रहा था। इसी बीच कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नम्बर 2 के सभासद धन सिंह बिष्ट ने चेयरमैन लालचन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सभासद और अध्यक्ष के बीच ऐसे हुई तकरार


सभासद धन सिंह बिष्ट ने बिना नगर पंचायत अध्यक्ष पर सभासदों के संज्ञान मे लाये बिना कार्य करने का आरोप लगाया। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। काफी देर तक सभासद चेयरमैन मे नोकझोक होती रही, इस बीच कई लोगों ने सभासद को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो एक न माने और कार्यक्रम को छोड़ कर सभागार से बाहर चले गये।
कार्यक्रम के बीच हंगामा होने से कार्यक्रम मे पहुँचे युवाओं, जनप्रतिनिधि और आमंत्रित अतिथि सकते में पड़ गये । हालांकि बाद मे अन्य सभासदों के हस्तक्षेप के बाद नाराज सभासद बिष्ट के सुर बदल गये और उन्होंने स्वयं को रावण बताते हुए कहा अपनी तेज आवाज का हवाला देना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *