लालकुआं ब्रेकिंग : नगीना कालोनी को उजड़ने नहीं देंगे- दुर्गापाल, डीआरएम से की फोन पर बात, बैठक कर आगे की रणनीति बनाई

लालकुआं। रेलवे द्वारा 7 दिनों में नगीना कॉलोनी खाली करने के फरमान के बाद वहां के निवासियों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा आगे की रणनीति बनाते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। जिसके बाद लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के आने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल ने नगीना कॉलोनी पहुंचकर क्षेत्रवासियों के साथ नगीना कॉलोनी मन्दिर प्रांगण में एक सभा आयोजित करते हुए उपजिलाधिकारी लालकुआँ और डीआरएम से दूरभाष पर वार्ता करते हुए बीच का कोई समाधान निकाले जाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले, दो की मौत 4 ने जीती जिंदगीकी जंग

जिसके बाद डीआरएम इज्जतनगर द्वारा कल सीनियर सेक्शन इंजीनियर के एन पांडेय को नगीना कॉलोनी भेजकर स्थिति का आंकलन करते हुए रिपोर्ट पेश करने की बात कही गई।
वहीं नगीना कॉलोनी निवासी चन्दन जोशी ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोनाकाल में भी हम लोगों के सिर से छत छीन लेने की रणनीति बनाई जा रही है। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कल रेल प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला जाता है तो क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पिछले चार महीने में सबसे राहत भरा दिन, कुल 82 नए केस मिले, दो की मौत और 122 की घर वापसी, जानें अपने जिले का हाल

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि उनके द्वारा रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन से दूरभाष पर वार्ता की गई है, यदि कोई निर्णय नहीं निकलता है। तो पूरी तरह से क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर आन्दोलन किया जायेगा। किसी भी कीमत में गरीबों को उजड़ने नही दिया जायेगा ।इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेमवती नन्दन दुर्गापाल, जिला महामंत्री भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, सभासद हेमंत पांडे, कांग्रेस युवा नगर अध्यक्ष सूरज राय, बिंदुखत्ता यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजा धामी सहित कई जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *