कामना…#लालकुआं : व्रत रखकर भक्तों ने की मां शारदे की उपसना
लालकुआं। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शारदीय को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आज के दिन लोगों ने व्रत रखकर समाज की व अपने परिवार की समृद्धि की कामना की घर-घर में महिलाओं ने व्रत रखकर व चौकिया लगाकर, कलश स्थापित कर मां शारदे की उपासना की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में जयराम गांव मां कालिका मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से प्रथम नवरात्रि शारदीय की उपासना कर सुंदरकांड किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडेय रहे।कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने अपने खूबसूरत शब्दों से पिरोकर किया। शंभू म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक बिन्दुखत्ता हाटाग्राम के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सतीश चंद्र गहतोड़ी ने किया। सिंगर सतीश चंद्र गहतोडी ने हारमोनियम बजाने के साथ-साथ अपनी आवाज से पूरे कार्यक्रम का समां बांधा व भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया व संगीत में साथ दिया आनंद दास ने तबले में ललित पांडेय ने पैड पर शैलेश चौधरी ने सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडे ने पूरे कार्यक्रम का प्रभार संभाल के रखा। हेम दुमका ने प्रसाद वितरण कर भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने कहा मां को याद करने से पुत्र के हर कष्ट दूर हो जाते हैं जहां दुख की घड़ी में कोई खड़ा नहीं होता है, वहां मां हर समय अपने पुत्र के साथ खड़ी होती है मां शब्द उच्चारण से ही मन को शांति व ऊर्जा मिलती हैं शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति को चंद्र दोष से मुक्ति मिल जाती है संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने कहा नौ दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि का हर दिन मां के नौ रूपों में से एक को समर्पित होता माँ हर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। कार्यक्रम में मंगलदल की टीम द्वारा भरपूर सहयोग मिला।
इस दौरान संजय तिवारी, अंकित दुम्का, रिंकू पाठक, तेज सिंह पंवार, सुमित जोशी, रवि चंदोला, दीपक फुलारा, हिमांशू तिवारी, मनीष तिवारी, हंसा दुम्का, राजू दुम्का, राधिका देवी, भावना जोशी, रेखा जोशी आदि भक्तों ने कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए शोभा बढ़ाई।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI