मोहर्रम @ लालकुआं : कोरोना के कारण बिना जुलूस निकाले सादगी से दफन किए गए ताजिए, पुलिसकर्मी राजकुमार ने भी दिया ताजियों को कंधा, लूटी वाह वाही

लालकुआं । पूरी दुनिया में पेगम्बर हसन और हुसैन की शहादत में मनाये जाने वाले मोहर्रम इस बार कोरोनाकाल के चलते बिना जुलूस निकाले सादगी के साथ मनाये गये। जिसमें लाईन पार संजय नगर में ताजिये एक ही स्थान पर रख कर इबादत करते हुए पेगम्बर हसन और हुसैन की शहादत को याद किया गया। वहीं लालकुआँ के आसपास के ताजियों को एक एक करके सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगो की देखरेख में करबला में दफन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा


वहीं इस दौरान मानवता व भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए समाज को एक अच्छा सन्देश देते हुए एक पुलिसकर्मी राजकुमार अपने को रोक न सके ओर ताजियो को कंधा देकर कब्रिस्तान तक पहुँचाया।


इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि शासन एवं प्रशासन के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार इस बार सादगी के साथ एक ही जगह ताजियो को रख कर गमी का त्योहार मनाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


इस दौरान मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष निसार खान, असलम खान, मेहंदी हसन, आजम खान, हाशम खान, रिन्कू खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *