#लालकुआं…प्रवेश पखवाड़ा : बच्चों को सरकारी स्कूलों में दें प्रवेश, झिझकें नहीं
लालकुआं। शिक्षा विभाग द्वारा लालकुआं में राजकीय विद्यालयों में प्रवेश पखवाड़े का समापन “प्रवेश उत्सव” के रूप में राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल लालकुआं व राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालकुआं में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक महानिदेशालय षष्टी बल्लभ जोशी, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन लाल चन्द्र सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक आशा दरम्वाल व दान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथि व अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रवेश पखवाड़े के मध्य नवीन नामांकन वाली बालिकाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन आशीष बिष्ट द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नीमा कफल्टिया, गुलराना बी, शिक्षिका रमा पंत, मंजू पंत, संगीता जोशी, चन्द्रा अधिकारी, गीता उपाध्याय, मीना ओली, राजेन्द्र सिंह पडियार व मसूद हुसैन अंसारी ने अभिभावकों को सम्बोधित कर प्रवेश पखवाड़े पर जानकारी दी ।
प्रधानाध्यापिका द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख कर अभिभावकों से अपने पाल्यों के राजकीय विद्यालयों में प्रवेश का आह्वान किया तथा अतिथि व सम्मानित अभिभावकों का पुनः स्वागत/अभिनन्दन व धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI