गुड वर्क…#लालकुआं : जग्गी बंगर व जग्गी पंचायतों के मंगल दलों व जन प्रतिनिधियों ने स्कूल के खाली पड़े मैदान को श्रमदान करके बनाया खेलने योग्य
लालकुआं। ग्राम पंचायत जग्गीबंगर व ग्राम पंचायत जग्गी के ग्राम प्रधानों व चारों मंगल दलों की ओर से काफी लंबे समय से खाली पड़े राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में श्रमदान करके उसे बच्चों के खेलने के योग्य बनाया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के खेलों को सिखाया जाएगा।
क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मैदान ना होने से सभी युवा खेलों से दूर हो गए हैं और नशे की ओर के दल दल में धंसते जा रहे हैं। ग्राम प्रधानों, युवक मंगल दलेां तथा महिला मंगल दलों की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
अभियान में जग्गीबंगर की ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट, जग्गी की प्रधान मीना भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट, भास्कर भट्ट, युवक मंगल दल अध्यक्ष विक्रम पोखरिया, अमर सिंह, उपाध्यक्ष जगत सिंह रौतेला, रविंद्र सिंह मेहता, सचिव संदीप आर्य, महिला मंगल दल अध्यक्ष अमीषा पाठक, गंगा राणा, महिला मंगल दल उपाध्यक्ष पूजा पांडे, कोषाध्यक्ष लक्षिता चंदोला, उपसचिव नेहा भट्ट, मीडिया प्रभारी श्वेता, साक्षी कार्की, सूरज आर्य, हिमांशु आर्य, ममता भट्ट, पीयूष मेहता, वार्ड मेंबर कमल सिंह रौतेला आदि लोगों ने भागीदारी निभाई।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI