लालकुआं न्यूज : एबीवीपी ने राजकीय इंटर कालेज में रोपे पौधे, 26 तक चलेगा अभियान
लालकुआं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालकुआं इकाई द्वारा देवभूमि के लोकपर्व हरेला के अवसर पर दिनाँक 16 से 26 जुलाई तक चलने वाले हरेला पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत आज लालकुआं इकाई द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में पौधारोपण कर हरेला पखवाड़े की शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे राज्य में लाखों की संख्या में पौधे रोपण करने का किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को शुद्ध करने व ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
लालकुआं न्यूज : विधायक दुम्का ने बांटे बीस महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट
इस कार्यक्रम के दौरान फलदार व छायादार पौधों का अधिक से अधिक रोपण किया जा रहा है। साथ ही साथ प्रकृति को हरा भरा बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु ओझा, जिला प्रमुख शुभम कुमार, तहसील संयोजक अरविंद सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।