लालकुआं न्यूज : जंगी की पहल लाई रंग, रैखाल, हुरई व डौली खत्तावासियों का हुआ टीकाकरण

लालकुआं। नैनीताल जिले के सुदूर वनों में बसे हुए रैखाल खत्ता, हुरई खत्ता व डौली खत्ता में अखिल भारतीय किसान महासभा के नैनीताल जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी की पहल पर कोरोना टीकाकरण और जांच शिविर आयोजित किया गया ।


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू के डॉ चंद्रशेखर उप्रेती ने अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ तीनों खत्तों में 18 वर्ष से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 190 खत्तावासियों का टीकाकरण किया गया। 110 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सभी खत्ता निवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी । टीकाकरण व जांच टीम में डॉ. चंद्रशेखर उप्रेती के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरगलिया की डा. शांति चौहान, जया भट्ट बीएचडब्ल्यू किशनपुर, कमला रावत बीएचडब्ल्यू, आशा हेल्थ वर्कर आशा खोलिया, गोविंद जोशी व किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी शामिल थे।


रैखाल खत्ता में 151, हुरई खत्ता में 14 व डौली खत्ता में 25 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। बहादुर सिंह जंगी ने बताया कि अभी भी खत्तों में बसे हुए हजारों लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाना बाकी है। इसलिए अन्य वन खत्तावासियों के टीकाकरण के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर योजना बनायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *