लालकुआं न्यूज : बिंदुखत्ता के आसपास बने दस वैक्सीनेशन सेंटर — जंगी
लालकुआं। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने टीकाकरण अभियान को तेज करने की मांग को लेकर एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन रजिस्ट्रार कानूनगो को सौपा ।
आज भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने लालकुआं तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह को सम्बोधित ज्ञापन रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को सौपा। जिसमें उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जानी चाहिए जिसके लिए बिन्दुखत्ता व आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 10 टीकाकरण केंद्र खोले जाने चाहिए । तभी दिसंबर माह तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग पायेंगी ।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सोमेश्वर में घर के अंदर मिली 19 वर्षीय युवती की खून से लथपथ लाश, हत्यारा नदारद
लालकुआं और हल्द्वानी तहसील के अंतर्गत आने वाले गोठ-खत्तों में भी तेजी से टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना चाहिए, कोरोना के कारण बिंदुखत्ता क्षेत्र में इस बार दर्जनों लोगों ने जान गंवाई है। जिसके बाद टीकाकरण अभियान को ओर अधिक गति के साथ बढ़ाया जाना आवश्यक है जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण मे सफलता मिल सके ।