मानसून गश्त @ लालकुआं: गुलर भोज में रेलवे ट्रेक के किनारे मिले हाथियों के आने के निशान, निगरानी बढ़ाई

लालकुआं। टांडा रेंज के अंतर्गत दो गश्ती दलों द्वारा लालकुआं से गुलरभोज रेलवे ट्रेक और आस पास लगे वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की गई । गश्त के दौरान वन्य जीव खासतौर पर हाथी की मॉनिटरिंग की गई। जिसमें अप्रत्यक्ष चिन्ह जैसे हाथी का मल, पग चिन्ह, हाथी द्वारा तोड़े गए पेड़ इत्यादि पाए गए ।


हाल के दिनों में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है जिसे देखते हुए विभाग के फील्ड कर्मचारियों द्वारा नियमित गश्त-मॉनिटरिंग की जा रही है ।

जन्माष्टमी विशेष : …तो यह है भगवान कृष्ण के मक्खन खाने के पात्र का एक टुकड़ा, जिसे न हाथी हिला पाए न सुनामी, वैज्ञानिक भी हैरान

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मानसून ऋतु में वन्य जीवों की मॉनिटरिंग, सुरक्षा हेतु एवं वनों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की रोकथाम हेतु समय समय पर इस प्रकार की मानसून गश्त तथा रात्रि गश्त की जाती है व आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *