दु:खद @ लालकुआं: देर रात एम्स में जिंदगी की जंग ‘हार’ गए ‘विजय’, अंतिम यात्रा आज 12 बजे

लालकुआं। विगत कई दिनों से गम्भीर बीमारी से ग्रस्त चल रहे युवा ट्रांसपोर्टर सरोज मौर्या ने ईलाज के दौरान अस्पताल मेें दम तोड़ दिया है।


विदित रहे कि लालकुआं में गुरुदेव ट्रांसपोर्ट कम्पनी के स्वामी युवा व्यवसायी विजय कुमार मोर्या उर्फ सरोज पिछ्ले कई दिनों से ब्रेन ट्यूमर जैसे गम्भीर रोग से ग्रसित थे जिनका उपचार ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल मे किया जा रहा था। 4 दिन पूर्व ही उनका ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी सरोज को होश नहीं आया जिसको लेकर स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आती रही । जिन्दगी कि जंग लड़ते लड़ते देर रात सरोज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से हॉस्पिटल व घर में परिजनों में कोहराम मच गया ।


बताते चले मृतक सरोज मोर्या ने नगर निकाय चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे लालकुआं नगर पंचायत से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा था, जिसमे पराजित होने के बाद भी सरोज लोगो से मिलकर हमेशा जनहित की समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रहते थे। सरोज के बड़े भाई मनोज कुमार मोर्या भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के लालकुआं मण्डल अध्यक्ष भी हैं ।


युवा व्यवसायी की अचानक हुई मृत्यु से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सरोज के समाजसेवी कार्यो में भागीदारी से हर कोई उनके निवास पर जाकर संतावना दे रहा है। आज सुबह उनका शव लालकुआं पहुँच गया है। आज दोपहर 12 बजे अंतिम शव यात्रा उनके निवास स्थान लाईन पार संजय नगर रेलवे कॉलोनी मार्ग से मुक्तिधाम को निकाली जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *