ब्रेकिंग रूद्रपुर : हनी ट्रेप में फंसा लालकुआं का युवक, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, तीन फरार

रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस हनी ट्रैप के एक गैंग भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। लालकुआं निवासी युवक की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रावाई की। आरोपी युवतियां युवकों को कॉल कर अपने साथ कमरे में ले जाती थी। इसके बाद अन्य युवक उनके परिजन बनकर पहुंचते थे। वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी जाती थी। इससे भी हैरानी की बात ये है कि गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर कार्रवाई करने की धमकी देता था। पुलिस ने गोला रोड लालकुआं निवासी मो. यामीन की तहरीर पर गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांतिविहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है।जबकि बलवीर निवासी धुमखेड़ा नानकमत्ता, नानकमत्ता निवासी एक युवती व एक अज्ञात युवती की तलाश की जा रही है।
आरोपियों ने पीड़ित मो. यामीन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे थे। इसमें से 27 हजार रुपये वह आरोपियों को दे भी चुका है।
गौरतलब है कि मो. यामीन ने पुलिस में शिकायत की थी कि 10 जून को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली लड़की थी और बताया कि वह रुद्रपुर से पूजा बोल रही है। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वे वाट्सएप पर चैट करने लगे।
पूजा ने बताया कि वह घर में अकेली है ,उसने यामीन को रुद्रपुर आने के लिए कहा। जिसके बाद मोहम्मद यामीन अपने साथी जाहिद के साथ बाइक से रुद्रपुर पहुंच गया। नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पूजा उन्हें मिल गई।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि इसके बाद पूजा यामीन की बाइक पर बैठकर शांति विहार स्थित एक दोमंजिले मकान में ले गई। जहां पूजा उसे एक कमरे में ले गई और इसी बीच चार युवक कमरे में घुस आए और वीडियो बनाने लगे। और उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की मांग करने लगे जिनमें से पीड़ित ने 27हजार रूपये दे चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *