झगड़ा-फसाद कर ग्रामीणों को धमकाने वाले व्यक्ति को लमगड़ा पुलिस ने सिखाया सबक

अल्मोड़ा । लमगड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भटकोला में एक व्यक्ति नंदन सिंह बिष्ट ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच व झगड़ा- फसाद कर रहा है। सूचना पर प्रभारी चौकी मोरनौला उ0नि0 संजय जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ग्रामीणों के साथ गाली- गलौच कर मारपीट पर उतारु था व ग्रामीणों ने बताया कि नंदन सिंह बिष्ट, उम्र- 25 वर्ष पुत्र बची सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम भटकोला, लमगड़ा, अल्मोड़ा आये दिन गांव में झगड़ा- फसाद करते रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : जमीन पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आई मादा भालू और शावक, दोनों की मौत, नप गए जल संस्थान के अधिकारी

उक्त को पुलिस टीम द्वारा समझाने का प्रयास किया तो और उग्र हो गया, जिसे शांति व्यवस्था व किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

बता दें कि रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *